logo

धनबाद में बारातियों से भरी बस ने सफाई कर्मचारियों को रौंदा, एक की मौत; 2 गंभीर घायल

NAGAR1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
धनबाद के बेकारबांध-सिटी सेंटर मार्ग पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। पूजा टॉकीज के पास एक बारातियों से भरी बस ने सड़क किनारे जा रहे सफाई कर्मचारियों को कुचल दिया। इस हादसे में नगर निगम के सफाई कर्मचारी बजरंगी भुइंया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों सफाईकर्मी बस्ताकोला के निवासी बताए जा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सफाई कर्मचारी हर दिन की तरह सुबह अपनी ड्यूटी के लिए निकले थे। जैसे ही वे बेकारबांध-सिटी सेंटर मार्ग पर पहुंचे, उसी वक्त तेज रफ्तार में आ रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक की जान चली गई और 2 को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों और नगर निगम कर्मियों ने सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर आवागमन को रोक दिया और बस में जमकर तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंचकर वार्ड पार्षद अशोक पाल, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। हालात को देखते हुए घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप है। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Dhanbad News Dhanbad Hindi News Sanitation workers trampled